बहराइच:-सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप….कार्रवाई के दिए निर्देश 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मरीजों को बाहर की दवा लिखे जाने पर जताई नाराजगी।

पयागपुर/बहराइच, संवाद पत्र। मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण में अधीक्षक डॉ. थानेदार जहां नदारद मिले, वहीं सीएचसी पर पिता की जगह पुत्र ड्यूटी करते पाया गया। देवी पाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रविवार देर रात में किये गये सीएचसी के औचक निरीक्षण से हड़कंप जैसी स्थित देखने को मिली। निरीक्षण में साफ सफाई न होने के साथ ही मरीजों को बाहर की दवायें लिखे जाने का मामला भी सामने आया, जिस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिये।

स्वास्थ्य चिकित्सा की सच्चाई जानने पहुंचे मंडलायुक्त को औचक निरीक्षण  में कई खामियां देखने को मिली। मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसी हकीकत को जानने रविवार की देर रात मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सीएचसी पयागपुर का औचक मुआयना किया, जहां उन्हें चिकित्सक द्वारा बाहर की दवाइयां लिखा जाना तैनात कर्मचारियों के स्थान पर अनाधिकृत व्यक्ति का काम करते मिलना, परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होना आदि अव्यवस्था देखने को मिली।

मंडलायुक्त को सीएचसी पर ड्यूटी चार्ट नही मिला, जिसे उन्होंने घोर लापरवाही की संज्ञा देते हुए अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। मंडलायुक्त के निरीक्षण की सूचना पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार भी सीएचसी पहुंचे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment