बहराइच, संवादपत्र । शहर के चांदपुरा मोहल्ले में स्थित संक्रामक रोग विभाग के जिला चिकित्सालय में रात एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
शहर के मोहल्ला चांदपुरा में नव निर्मित ट्रामा सेंटर के निकट संक्रामक रोग विभाग का जिला चिकित्सालय स्थापित है। इस अस्पताल में रात 12 बजे से एक बजे के मध्य अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। रात तीन बजे के आसपास लोगों ने आग पर काबू पाया। मौके पर दरगाह थाने के साथ कोतवाली नगर की पुलिस भी पहुंच गई। वहीं आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन आसपास के लोग आग पर संदेह जता रहे हैं। साथ ही फाइलों के जलने की भी बात कर रहे हैं।