कैसरगंज/बहराइच, संवादपत्र । भूमि सम्बन्धित विवादों और विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित वादों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अभिनव पहल की है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज का भ्रमण कर तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ बैठक कर विभिन्न पीठासीन अधिकारियों के न्यायालय पर धारा 34 व धारा 67 से सम्बन्धित प्रचलित वादों की पत्रावलियों का अवलोकन किया।
डीएम ने कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पवही, गण्डारा, प्यारेपुर, गोडहिया, वम्भौरा आदि ग्रामों के वादों के बारे में बैठक में मौजूद राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से जानकारी भी प्राप्त की। बैठक के दौरान डीएम ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर निर्णित वादों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा वादों से सम्बन्धित पत्रावलियों में समय से आख्या लगायी जाय।
डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान हीला-हवाली पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र अन्तर्गत धारा 24, 33, 34, 67 व 116, इत्यादि भूमि से सम्बन्धित वादों तथा भूमि विवादों से सम्बन्धित पंजिका तैयार करें ताकि लम्बित वादों के निस्तारण में आसानी हो सके।
उन्होंने कहा कि ऐसी बैठके प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में आयोजित की जाएंगी। डीएम ने सचेत किया कि सभी राजस्व कार्मिक अपने पदेन दायित्वों का निवर्हन समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज के कक्ष में जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं ने शिष्टाचार भेंट किया।इस मौके पर तहसीलदार अभय राज पाण्डे, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।