बहराइच में नहीं रुक रहा भेड़िये का आतंक: अब छत पर सो रहे बालक पर किया हमला, इलाके में दहशत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बहराइच, संवाद पत्र । पिपरी मोहन गांव में छत पर परिवार के साथ सो रहे बालक पर भेड़िया ने हमला कर दिया। भेड़िया के हमले में घायल बालक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महसी तहसील क्षेत्र में दौरा कर हमला करने पर भेड़िया को गोली मारने के निर्देश दिए थे। दो दिन भेड़िया का हमला भी रुका रहा। लेकिन रात में एक बार फिर भेड़िया ने अपनी आमद दिखा दी है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी मोहन निवासी इमरान (11) परिवार के साथ छत पर सो रहा था। रात में भेड़िया छत पर पहुंच गया। उसने इमरान को दबोच लिया। इमरान के छटपटाहट पर पास में लेटी भाभी ननकई ने किसी तरह भेड़िया से इमरान को छुड़ाया। इसके बाद शोर मचाया। आसपास के लोग एकत्रित हुए। 

घायल बालक को सीएचसी में भर्ती करवाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी ने जांच की। मालूम हो कि सीएम के निर्देश के बाद भी भेड़िया को शूट न करना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment