जरवल रोड/बहराइच, संवादपत्र । लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जरवल रोड में बिजली के पोल को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक दुर्गा मंदिर में घुस गया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस द्वारा बाहर निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज जा रहा है।
जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के तूफानी चौराहा पर बस स्टॉप स्थित है। बस स्टॉप के पास ही दुर्गा मंदिर स्थित है। मंदिर में शुक्रवार दोपहर में बेड का लोग दिनचर्या का काम कर रहे थे। किसी दौरान लखनऊ से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गई जिससे वह विद्युत पोलों को तोड़ते हुए मंदिर में जा घुसा। जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मृतकों के शिनाख्त में लगी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष बृज प्रसाद ने बताया कि घायलों और मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।