बहराइच, संवादपत्र । शहर के मोहल्ला बड़ीहाट निवासी किरायेदार के मकान में दीवार फांदकर चोर घुस गए। चोरों ने नकदी समेत हजारों की चोरी की। कोतवाली नगर के मोहल्ला बड़ीहाट निकट मिनारा मस्जिद निवासी दानिश के मकान में इलियास किराए से मकान लिए हुए हैं। इलियास इस समय दिल्ली में काम करते हैं। जबकि पत्नी गुड़िया और बेटी घर पर रहती है।
बुधवार रात को दीवार फांदकर घर में चोर घुसे। इसके बाद सभी ने तीन हजार रुपये नकदी, कपड़ा और अन्य सामान की चोरी की। सुबह दरवाजा खुला और सामान बिखरा होने पर महिला को चोरी की जानकारी हुई। उसने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।