पिता की मौत के बाद राजस्व कर्मियों से मिलकर पीड़ित का नाम वरासत से हटवाया
जरवल/बहराइच, संवाद पत्र। विकास खंड जरवल अंतर्गत ग्राम खिजरापुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाई व बहन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्व कर्मचारियों की मिली भगत से पिताजी की मृत्यु के बाद भाई बहन ने अपने नाम वरासत करवा लिया और मेरा नाम वरासत में नहीं दर्ज कराया मैं बाहर रहकर काम करता हूं।
विकासखंड जरवल अंतर्गत ग्राम खिजरापुर निवासी शरीफ सब्बन खान पुत्र सब्बन खान ने बताया कि उनके पिता की मौत बीते वर्ष हुई थी। उन्होंने बताया कि भाई अब्दुल मजीत एस खान एवं बहन राबिया खातून ने मेरे पिताजी के मृत्यु के बाद मेरा नाम वरासत में न दर्ज करा कराकर अपने दोनों लोगों के नाम वरासत दर्ज करवा लिया है। जब मुझे पता चला कि वरासत में मेरा नाम नहीं दर्ज है तो मैंने तहसीलदार कोर्ट पर वरासत का मुकदमा दायर किया।
जिस पर स्थगन आदेश मिल गया मेरे भाई बहन को यह पता चला कि फर्जी तरीके से कराए गए वरासत का मुकदमा तहसीलदार कोर्ट पर दायर किया गया है। तब पुरानी खतौनी से मेरे भाई बहन ने साहिबा खातून पत्नी अब्दुल मजीत एस खान के नाम बैनामा कर दिया। बैनामे में दो गवाह भी है गवाह मेरे भाई के ससुराल के है। शरीफ सब्बन खान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। यदि न्याय न मिला तो उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री से जाकर न्याय की गुहार लगाऊंगा। आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है।