बहराइच, संवादपत्र । कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले भर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जेपी मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बारिश न होने से किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में पानी किसानों के खेत नहरों के माध्यम से पहुंचाया जाए। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर सभी ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान गोपीनाथ, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र द्विवेदी, कुंवर साहब श्रीवास्तव, दुर्गेश तिवारी, मुस्तकीम सलमानी,मुकुंद जी शुक्ला, हसन इश्तियाक समेत अन्य मौजूद रहे।