बहराइच: बाग में बकरी जाने पर दो समुदाय के लोगों में मारपीट, 13 घायल-30 लोगों पर केस दर्ज

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कैसरगंज/बहराइच, संवादपत्र । कैसरगंज थाना अंतर्गत हंसना जलालपुर में समुदाय विशेष के व्यक्ति की बकरी पुत्ती तिवारी के बाग में जाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई-झगड़ा होने लगा। बात बढ़ी तो दोनों समुदायों के लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसमें दोनों की पक्षों की ओर से लगभग 13 लोग घायल हुए हैं।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंसना जलालपुर गांव निवासी समुदाय विशेष के व्यक्ति की बकरी बहुसंख्यक समाज के ग्रामीण के बाग में सोमवार शाम को चली गई। इसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। मारपीट में एक पक्ष से  खुशबू तिवारी, राहुल अवस्थी, बबलू ,विमल कुमार तिवारी, शिवम तिवारी, किरण कुमार प्रशांत तिवारी, राजकुमार, मनोज कुमार, ओम प्रकाश और दूसरे पक्ष से असद खान, शमशाद, शाहजहां, मेहर बानो, हनीफ, जाकिर सहित कई लोगों को चोटें आयी हैं। 

सभी आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मे भेजा गया। जंहा प्राथमिक इलाज के बाद सभी अपने घर चले गये हैं। इस मारपीट में 13 लोगों को गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दोनो तरफ से मिली तहरीर के आधार पर विशेष समुदाय के बीस व हिन्दू समुदाय के दस लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। 

प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि सोमवार की देर श्याम ननकू की बकरी पुत्ती तिवारी के बाग में चली गई थी इसी को लेकर विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए तथा  मारपीट होने लगी। सभी का मेडिकल कराया गया, दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है,  जिसमे विशेष समुदाय के 20 लोगों व हिन्दू समुदाय के दस लोगों व दस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध  केस दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। नामजद की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment