बहराइच:- प‍िंजरे में कैद हुआ हमला करने वाला तेंदुआ जाने पूरा मामला ।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बहराइच, संवाद पत्र । ककरहा रेंज में किसान पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने प‍िंजरे में कैद कर लिया है। उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है। 

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर बेझा के मजरा मैकूपुरवा निवासी कंधई (40) पुत्र जगजीवन पर रविवार को तेंदुआ ने हमला कर मार डाला था। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी थी। गांव के लोग तेंदुआ को पकड़ने के लिए प‍िंजरा लगाए जाने की मांग कर रहे थे। गांव के लोगों की नाराजगी को देखते हुए वन विभाग ने रात में पिंजरा लगा दिया। इसके बाद उसमें बकरी को शिकार के लिए बांध दिया। बकरी के शिकार करने के चक्कर में सुबह तीन बजे तेंदुआ प‍िंजरे में कैद हो गया।

उसे वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय लेकर आई है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जायेगा। इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर जंगल या चिड़िया घर भेजने की कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान सीओ हीरालाल कनौजिया, कोतवाल अमितेंद्र कुमार, रेंजर डीपी कनौजिया, वन दरोगा अशोक श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment