खैरीघाट/बहराइच,संवादपत्र । जिले के मक्कापुरवा गांव निवासी एक किशोर रविवार शाम को समान की खरीददारी कर घर जाते समय पानी में गिर गया। जिसके चलते पानी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम पंचायत के मजरा मक्कापुरवा निवासी अनिल कुमार (17) पुत्र गंगाराम चौराहे पर रविवार शाम को समान की खरीददारी के लिए गया था।
दैनिक उपयोग का सामान लेने के बाद वह सात बजे वापस अपने घर आ रहा था। तभी गुजरातीपुरवा गांव के पास पुलिया के रैंप से गुजर रहा था। अंधेरा होने के चलते उसका पैर फिसल गया और किशोर पानी में डूब गया। उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रात में शव बाहर निकलवाया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया गया है। मौके पर ग्राम वारिस अली और लेखपाल प्रदीप कुमार ने भी जायजा लिया। परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। किशोर की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।