खैरीघाट/बहराइच, संवादपत्र । जिले के मुजेहना गांव निवासी एक युवक गुरुवार को घास काटकर वापस आते समय नदी में डूब गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका शव नहीं मिला। शनिवार को घटनास्थल से 500 मीटर दूर नदी में शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के मुजेहना गांव निवासी शिवलोचन (20) पुत्र ज्ञान प्रकाश बृहस्पतिवार को नदी के किनारे घास काटने गया था। वापस आते समय वह नदी में डूब गया था। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ था।
शुक्रवार सुबह एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई और पुनः खोजबीन शुरू की। शनिवार सुबह पांच बजे शव नदी में उतराते हुए दिखा। जिस पर शव को बाहर निकाला गया। चौकी इंचार्ज राजीव मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।