बहराइच, संवादपत्र । पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में खामियां मिलने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर इंचार्ज शिक्षिका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरूस्त न पाये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपने पदीय उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन पाये जाने तथा शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार पाठक को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है।