बहराइच: डीएफओ से अभद्रता करने पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बहराइच, संवादपत्र । जिले के महसी इलाके में भेड़ियों के आतंक के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन में पकड़े गये भेड़िये को नाराज ग्रामीणों ने छोड़वाने की कोशिश की और टीम के मौजूद डीएफओ बहराइच के साथ कहासुनी हो गई। डीएफओ के साथ हुई वारदात को लेकर उनके अर्दली ने एक नामजद व अन्य अज्ञातों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

महसी इलाके पांच बच्चों को भेड़िया शिकार बना चुका है। इसी बात को लेकर चालीस गांवों के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिन पहले महसी के भाजपा  विधायक सुरेश्वर सिंह के पैतृक गांव सिसैया चूड़ामणि से वन विभाग की टीम ने एक भेड़िये को पकड़ा था। टीम का नेतृत्व डीएफओ बहराइच ने किया।
ग्रामीणों को जब विधायक के गांव में भेड़िया पकड़े जाने की जानकारी मिली तो लोगों ने रास्ते मे नथुवापुर गांव के पास घेराबंदी कर भेड़िया समेत पिकप को रोक लिया और ऑपरेशन भेड़िया इस इलाके में चलाने की जिद पर अड़ गये। 

वनकर्मियों व डीएफओ और ग्रामीणों के बीच जमकर तकरार हुई। लोगों ने भगवानपुर चौराहे तक पीछा किया। इस घटनाक्रम को लेकर डीएफओ के अर्दली रामजी ने हरदी थाने में जितेन्द्र त्रिपाठी व अन्य अज्ञातों के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने और भेड़िये को छोड़वाने व अभद्रता करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment