बहराइच: चोर को रस्सी से बांधकर पीटने का वीभत्स वीडियो वायरल, लोग बने मूकदर्शक

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बहराइच, संवादपत्र । कोतवाली देहात के हरिहरपुर रैकवारी गांव में घुसे चोर को रस्सी से बांधकर पीटा गया है। उसके शरीर पर लाल मिर्च भी डाला गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि पुलिस ने चोरी का मुकदमा मकान मालिक की तहरीर पर दर्ज कर लिया है। जबकि मृतक और जिंदा पकड़े गए चोरों के परिवार के लोगों से कोई तहरीर नहीं मिली है।

कोतवाली देहात के हरिहरपुर रैकवारी गांव में सोमवार रात को पांच से छह की संख्या में चोर घुस गए थे। एक ग्रामीण के यहां चोरी करने के बाद दूसरे ग्रामीण के यहां चोर घुसे। चोर की आहट पाकर महिला जग गई और उसने शोर मचाया था। जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे। सभी ने चोरों की पिटाई की। जिसमें एक चोर की मौत हो गई थी। 

जबकि सीतापुर के महमूदाबाद निवासी चोर को जिंदा पकड़ लिया गया था। पुलिस ने चोर की मौत को हार्ट अटैक बताया था। लेकिन अब चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें चोर को रस्सी से बांध कर पीटा जा रहा है। इतना ही नहीं शरीर पर काफी जख्म हैं। लोगों का कहना है कि जख्म पर लाल मिर्च का पाउडर भी डाला गया है। इस वीडियो से कोतवाली देहात पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

चोरी का दर्ज हुआ केस

कोतवाली देहात के हरिहरपुर रैकवारी गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र सुखमंगल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। जिसमें जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी होने, एक चोर के जिंदा पकड़े जाने और खेत में बाइक बरामद होने का जिक्र किया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment