बहराइच: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आइसक्रीम की फैक्ट्री में मारा छापा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बहराइच, संवादपत्र । शहर में खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने शाम को एक आइसक्रीम की फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से दो संदिग्ध आइसक्रीम के नमूनो को एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी अमर सिंह वर्मा से स्थानीय लोगों ने शहर के अस्पताल चौराहा स्थित कुमार टाकीज के सामने संचालित इंज्वाए आइसक्रीम की फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा को दरकिनार आइसक्रीम की बिक्री करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद विभाग के डीओ ने खाद्य सुरक्षाधिकारियों की टीम को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने आइसक्रीम की फैक्ट्री पर पहुंचकर जांच शुरू की। 

इस दौरान फैक्ट्री में आइसक्रीम में मिलाने के लिए कई प्रतिबंधित सामान बरामद किया। टीम ने मौके पर दो संदिग्ध आइसक्रीम के नमूनों को एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। डीओ ने बताया कि विभाग की टीम ने सोमवार को आइसक्रीम की फैक्ट्री में छापा मारा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान दो आइसक्रीम संदिग्ध तरीके मिलने पर दोनों आइसक्रीम के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षाधिकारी अजय कुमार सिंह, आदित्य वर्मा, अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment