बहराइच, संवादपत्र । जिले के कोठवल कला गांव में रविवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने चार ग्रामीणों के मकान से नकदी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पार कर दिया। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठवल कला गांव निवासी भूपेंद्र बहादुर सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह के मकान में चोर घुस गए गए। चोरों ने पीतल और तांबे के बर्तन कपड़े, सोने और चांदी के जेवरात की चोरी। इसके बाद चोर प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, नंद किशोर सिंह के मकान में घुस गए।
इनके घर में बक्सा तोड़कर लगभग 23 हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी के जेवरात, कपड़ा और बर्तन की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर सभी डायल 112 सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेकिन किसी भी मामले में चोरी का केस दर्ज नहीं किया है। ग्रामीण एक ही रात पांच घरों में चोरी के वारदात को लेकर भयभीत हैं।