नानपारा/बहराइच, संवादपत्र । क्षेत्र में स्थित पांडव कालीन शिव मंदिर में शुक्रवार को कजरी तीज के मौके पर मेला लगेगा। इसके लिए बुधवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था जांची। कोतवाली नानपारा अंतर्गत मसूद नगर में पांडव कालीन शिव मंदिर स्थित है। शिव मंदिर में काफी संख्या में भीड़ रहती है। लोग सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं।
इसको देखते हुए कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने पांडव कालीन सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर में कजरी तीज में होने वाले मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर के महंतों से होने वाली दिक्कतों और कठिनाइयां के बारे में पूछा गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जलाभिषेक के दौरान या मेला में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।