बहराइच, संवादपत्र । कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी कक्षा नौ की छात्रा बुधवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह न स्कूल गई और न ही लौटकर वापस घर आई। पिता ने छात्रा के गायब होने का केस दर्ज कराया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अशरा (14) मोहल्ले में स्थित अब्दुल कादिर स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।
बुधवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। चाचा मोइनुद्दीन ने बताया कि स्कूल जाकर पता किया तो छात्रा स्कूल भी नहीं पहुंची। लेकिन देर शाम तक छात्रा घर भी नहीं पहुंची। इस पर परिवार के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
पुलिस ने रात में मौके पर जाकर लोगों के बयान दर्ज किया। हालांकि 24 घंटे बीतने के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।