विशेश्वरगंज/बहराइच, संवादपत्र । जिले के विशेश्वरगंज में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को तीन हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे थाने लेकर गई है। वहां पर लेखपाल से पूछताछ चल रही है।विशेश्वरगंज विकासखंड के मुंडेरवा सरहदी गांव निवासी अकबरी बेगम ने लेखपाल मोतीलाल से विरासत करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
लेखपाल ने वरासत करने के लिए रुपये की मांग की थी। इसके शिकायत महिला ने एंटी करप्शन यूनिट गोंडा से कर दी।इसके बाद शुक्रवार दोपहर में अकबरी बेगम ने रुपए देने के लिए लेखपाल ने महिला को पुरैना बुलाया। लेखपाल जैसे ही तीन हजार रूपये महिला से लेने लगा। वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा।
इसके लेखपाल को लेकर थाने लाई। यहां पर लेखपाल से टीम के सदस्य पूछताछ कर रही है। टीम की इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया है।