बहराइच, संवादपत्र उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने ऑनलाइन खसरा फीडिंग और खतौनी जारी करने का विरोध शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी छह अगस्त से ऑनलाइन कार्य नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष जयराज सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को लेखपालों ने डीएम मोनिका रानी को ज्ञापन दिया।
जिला मंत्री महेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि वेबसाइट न चलने के चलते ऑनलाइन कार्य प्रभावित है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बार बार निर्देशित करने के बाद भी तहसीलों में लेखपालों को प्रिंट खसरा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते 1431 फसली की स्थलीय पड़ताल नहीं हो पाई है।
इंटररल और लॉग आउट की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे में समस्याओं का समाधान न होने तक छह अगस्त से ऑनलाइन खसरा फीडिंग का कार्य नहीं किया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपकार मिश्रा, बशीरुद्दीन कनिष्ठ उपाध्यक्ष, आनंद सिंह उप मंत्री, विजय कुमार कोषध्यक्ष, उमेश कुमार पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।