बस आगरा और बनारस ही नहीं… पर्यटकों के मामले में यूपी का ये शहर सबसे आगे; देखें टॉप 5 की लिस्ट।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उत्तर प्रदेश ,संवाद पत्र। यूपी में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 60 फीसदी बढ़त हुई है. टूर एंड ट्रैवेल्स एजेंटों ने यूपी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर कहा कि इसकी वजह बेहतर रेल और हवाई कनेक्टिविटी को माना जा सकता है. यूपी में आने-जाने की बेहतर सुविधा के कारण लोगों का आकर्षण बढ़ा है।

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार के प्रयासों को सफलता भी मिली है. राज्य में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2023 में राज्य में धार्मिक और ऐतिहासिक नगरों में विदेशी सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ. पर्यटन में छलांग लगाते हुए साल 2024 के 6 महीने के आंकड़े सामने आए हैं. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों से यूपी में 19.53 करोड़ पर्यटक आए हैं।

देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले यूपी में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 60 फीसदी बढ़त हुई है. टूर एंड ट्रैवेल्स एजेंटों ने यूपी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर कहा, इसकी वजह बेहतर रेल और हवाई कनेक्टिविटी को माना जा सकता है. यूपी में आने जाने की बेहतर सुविधा के कारण लोगों का आकर्षण बढ़ा है. वंदे भारत ट्रेन चलने से लोगों को कम समय में यात्रा का प्लान तैयार करने में सुविधा हो रही है.

6 महीने में आए इतने करोड़ पर्यटक

पर्यटन विभाग के आंकड़ों की बात करें तो 2022 में राज्य में कुल 32.18 करोड़ पर्यटक आए थे. वहीं 2024 के शुरुआती 6 महीने में ये आंकड़ा 32.98 हो गया. वहीं इससे पहले के सालों में इससे भी कम लोग आए थे. पर्यटन विभाग के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले सालों कि अपेक्षा साल 2024 में पर्यटकों की संख्या में कितना इजाफा हुआ है।

अयोध्या पहुंचे सबसे ज्यादा पर्यटक

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है. सालभर में प्रदेश के दूसरे शहरों में इतने पर्यटक नहीं पहुंचे जितने अयोध्या पहुंचे हैं. 6 महीने में 10.99 करोड़ पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. साल के पहले महीने में सिर्फ 6.98 करोड़ लोग रामनगरी पहुंचे थे. वहीं धार्मिक नगरी वाराणसी में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. वाराणसी में 6 महीने में 4.59 करोड़ लोग पहुचे हैं इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या भी शामिल है.

ताजनगरी में विदेशी पर्यटकों का इजाफा

ताजनगरी आगरा में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ. यहां विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा आते हैं. आगरा में जून महीने 7.03 लाख विदेशी पर्यटक आए, जबकि अयोध्या में जून के महीने में सिर्फ 2851 ही विदेशी पर्यटक आए थे. वही काशी में 1.33 और मथुरा में 49619 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment