बस्ती: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने पहुंचे थानाध्यक्ष घायल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में बीच-बचाव करने गये थानाध्यक्ष घायल हो गये है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के बंजरिया सूबी ग्राम पंचायत के लोनीहाटा पूरवा में रविवार की रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर रामलौट एवं राहुल चौहान के बीच मारपीट हो गयी। इस वारदात में लोनिया तथा राजभर जाति के लोग आपस में भिड़ गये।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्रकांत पाण्डेय ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तभी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया बीच बचाव करते समय थानाध्यक्ष के दाहिने हाथ में चोट लग गयी।पुलिस ने तनाव को देखते हुए भारी फोर्स की व्यवस्था कर सात व्यक्तियों संजय चैहान, दिव्यांश चैहान, राजगोविन्द चैहान, देवधर राजभर, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष राजभर तथा महेश राजभर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने 22 नामजद तथा 40 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना में नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पथराव करने में शामिल व्यक्तियों की पहचान करायी जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment