बरेली, संवादपत्र । एसएसपी ऑफिस का दरोगा बताकर एक महिला से ठगी की कोशिश की गई। ठग ने महिला को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए चार हजार रुपये मांगे। उसने किसी युवक को एसएसपी बताकर महिला की बात भी करा दी। जब महिला ने पैसे देने से इन्कार किया तो उसने एन्काउंटर करने की धमकी दी। इसकी महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी निवासी शिवानी उर्फ सीमा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका विवाद पड़ोसी चमन और उसके परिजनों से हुआ था। चमन ने उनके साथ मारपीट की थी तो उन्होंने थाना बारादरी में शिकायती पत्र दिया था। 11 जुलाई को सुबह 8:15 बजे दो नंबरों से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई।
फोन करने वाले ने कहा कि वह एसएसपी कार्यालय से दरोगा बोल रहा है। चमन की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, लेकिन इसमें सरकारी खर्चा चार हजार रुपये आएगा और खर्चा ऑनलाइन भेज दो। सीमा ने शक होने पर पैसे देने से इन्कार कर दिया। इस पर फोन करने वाला भड़क गया और गालीगलौज की। आरोपी ने एनकाउंटर करने और जेल भेजने की धमकी दी। वह आए दिन फोन करके धमकी दे रहा है।