बरेली: 80 लाख की मशीन फाल्ट का बता रही है गलत पता, अंडरग्राउंड लाइन में हुआ फाल्ट

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली संवादपत्र । शासन-प्रशासन और विधायकों की नाराजगी अपनी जगह है और बिजली विभाग की समस्याएं अपनी जगह। अब स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से 80 लाख में खरीदी गई फाल्ट लोकेटर मशीन पोस्टमार्टम हाउस रोड पर अंडरग्राउंड लाइन में हुए फाल्ट का सही पता नहीं बता पा रही है जिसकी वजह से सिटी स्टेशन इलाके के लोग चार दिन से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। उधर, किला, सिविल लाइंस और सुभाषनगर के कई इलाकों में फाल्ट और ट्रिपिंग की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

पोस्टमार्टम हाउस रोड पर सोमवार को बिजली की अंडरग्राउंड केबल कट गई थी। बिजली विभाग चार दिन बाद भी इस फाल्ट को तलाश नहीं पाया है। अब तक यहां तीन-चार जगह पर जेसीबी से खोदाई कराई जा चुकी है लेकिन फिर भी फाल्ट ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिली। एसडीओ संजीव गुप्ता के मुताबिक फाल्ट लोकेटर मशीन से बार-बार जहां फाल्ट को ट्रेस किया जा रहा है, खोदाई करने पर वहां फाल्ट नहीं मिल रहा है। इसी वजह से सिटी स्टेशन फीडर पर बिजली संकट खत्म नहीं हो पा रहा है। इस फीडर से जुड़े कुंवरपुर, जसोली, मलूकपुर, चूना भट्टा आदि इलाकों को किला सबस्टेशन से भारी रोस्टिंग के साथ बिजली आपूर्ति की जा रही है।

उधर, किला उपकेंद्र के केला बाग, खन्नू मोहल्ला, गंदा नाला में गुरुवार को बंच केबिल डालने का काम किया गया। इसके लिए दोपहर से लेकर शाम 7 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखा गया। लोगों का कहना है कि बिना सूचना के बिजली गुल होने से दिन भर भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। सिविल लाइंस में आईसीआईसी बैंक के पास ट्रांसफार्मर में खराबी होने से लो वोल्टेज की दिक्कत बनी रही। सुभाषनगर के बदायूं रोड, बीडीए कॉलोनी, तिलक कॉलोनी, मढ़ीनाथ, शांतिबिहार आदि इलाकों में ट्रिपिंग से लोग परेशान हुए। बानखाना, बाकरगंज आदि क्षेत्र में भी दो से तीन घंटे की कटौती की गई। जगतपुर, पशुपति बिहार कॉलोनी, शाहदाना, मीरा की पेठ, हरुनगला, पीलीभीत बाईपास, पुराना शहर, सैलानी, कांकर टोला आदि जगह पर भी गुरुवार को बिजली का संकट बना रहा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment