बरेली:-16 साल बाद लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज , जिसे देखने के बाद यहां के डॉक्टर भी हैरान हैं।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लड़की के पेट से निकला दो किलो बालों का गुच्छा, चुपके चुपके खाती थी

बरेली, संवाद पत्र । जिला अस्पताल में एक ऐसा मामला आया जिसे देखने के बाद यहां के डॉक्टर भी हैरान हैं। एक युवती के पेट से थोड़े बहुत नहीं बल्कि पूरे दो किलो बालों का गुच्छा ऑपरेशन के बाद निकाला गया है। शुक्रवार को लड़की अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तो डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी। फिलहाल लड़की अब पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है।

दरअसल करगैना, थाना सुभाषनगर की रहने वाली 21 साल की युवती को पिछले करीब पांच साल से पेट में दर्द की शिकायत थी। कई प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी मर्ज के बारे में पता नहीं चल पाया। हारकर लड़की के परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे उसका सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि उसके अमाशय में बालों के गुच्छे जैसे कोई चीज मौजूद है। जिसके बाद 22 सितंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सप्ताह पहले ऑपरेशन करके दो किलो के आसपास बालों का गुच्छा पेट से बाहर निकाला गया।

16 साल से खा रही थी अपने ही सर के बाल
मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार ने बताया कि ऑपरेशन से पहले लड़की की कॉउंसलिंग की गई। इस बारे में युवती के परिजनों से पूछा गया तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। कि इतनी बड़ी मात्रा में युवती के पेट में बाल कैसे पहुंचे। वहीं। लड़की से बात करने पर पता चला कि वह परिजनों से नजर बचाकर पिछले 16 साल से अपने ही सिर के बाल खा रही थी।  हालांकि भविष्य में युवती ऐसा दोबारा ना करें इसलिए कुछ माह तक युवती की मनकक्ष में काउंसलिंग जारी रहेगी।

ये है बाल खाने की बीमारी का असली नाम
डॉक्टरों के मुताबिक लड़की को बाल खाने की बीमारी थी, उसके पेट में इतने बाल हो गए थी की खाना तक खा नई पा रहा थी। का सीटी अमाशय कराया गया तो पाया गया की उसके पेट में ट्राइकोबेजर है और यह अवस्था ट्राइकोलोटोमैनइया मानसिक बीमारी है।

इन डॉक्टरों ने की सफल जटिल सर्जरी
युवती का सफल ऑपरेशन करने में जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर अंजली सोनी, डॉक्टर मुग्धा शर्मा, स्टाफ नर्स भवना के साथ ही मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार और डॉक्टर प्रज्ञा माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा।

डॉक्टरों ने 20 साल में ऐसा मामला नहीं देखा
जिला अस्पताल की एडीएस आईसी डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि इस तरह की जटिल सर्जरी के मामले बहुत कम सामने आते हैं, बीते 20 सालों में इस तरह का कोई मामला सामने नही आया है, हालांकि अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने पूरी सूझबूझ के साथ सफल ऑपरेशन किया, मरीज भी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment