बरेली, संवादपत्र । शब्बो की हत्या करने का राज मंगेतर आलम कुरैशी की मौत के साथ दफन हो गया। आलम का शब्बो के साथ निकाह तय हो चुका था लेकिन ऐसा क्या हो गया कि आलम ने इतनी बेरहमी से शब्बो की हत्या की। दोनों की मौत के बाद कई अनसुलझे सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। वहीं होटल कर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस होटल मालिक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
होटल प्रीत पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में आलम कुरैशी ने रविवार रात 9:56 बजे प्रवेश किया था और उसने मैनेजर राजकुमार से बात की थी। उसने होटल के इंट्री रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया। बाइक से होटल पहुंचे आलम का आधार कार्ड शहर का है। इस पर भी होटल मैनेजर ने उससे कोई सवाल नहीं किया और कमरा दे दिया। राजकुमार का कहना है कि उन्हें पता नहीं की युवती कब और किस वक्त होटल में प्रवेश कर गई। अन्य कर्मचारियों ने भी राजकुमार की तरह जवाब दिया। मंगलवार को जब महेश सफाई कराने के लिए कमरे में पहुंचा तो युवती की हत्या का राज खुला, तब कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस जांच के अनुसार शब्बो घर से सोमवार सुबह 11 बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। वह होटल के सीसीटीवी कैमरे में करीब 1 बजे प्रवेश करते दिख रही है। वहीं आलम सोमवार शाम करीब 5 बजे होटल से जाता दिख रहा है।
होटल कर्मी छिपाते रहे घटनाक्रम
होटल कर्मचारी भी पुलिस को गुमराह करते रहे। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि लड़की कब आई। होटल में हत्या होने के बाद 18 घंटे बाद तक किसी कर्मचारी को घटना की भनक तक नहीं हुई। वहीं लोगों का कहना है कि रुपये लेकर होटल कर्मचारी घंटों के हिसाब से कमरा बुक करा देते हैं और इसकी जानकारी मालिक को नहीं लग पाती है। वहीं महेश ने बताया कि जब वह कमरे में गया तो कमरा का दरवाजा अंदर से भिड़ा हुआ था। उसका कहना है कि उसने आवाज दी, लेकिन लड़की नहीं उठी तो उसने मुंह पर पानी डाला, जबकि कमरे में उठ रही दुर्गंध से ही पता चल गया होगा कि युवती की मौत हो चुकी है। महेश ने जब मुंह पर पानी डाला तो उसे वहां पर पड़ा खून क्यों नहीं दिखाई दिया, ऐसे कई सवाल हैं जो होटल कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, आलम सोमवार को आखिर बिना बताए कैसे चला गया। इसकी भी जानकारी होटल कर्मियों को क्यों नहीं हुई।
परिजनों ने आलम को कर दिया था बेदखल, शव लेने पहुंचे मोहल्ले के लोग
आजमनगर में जिस जगह पर आलम रहता था, वहां के लोगों ने बताया कि आलम का चाल चलन पहले से सही नहीं था। उसके खिलाफ आंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली में लड़की भगाने का मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस को पता चला है कि आलम के खिलाफ मुंबई में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है, हालांकि पुलिस अभी तक मुंबई में दर्ज मुकदमे को स्पष्ट नहीं कर सकी है। बताते हैं कि आलम अधिकतर बाहर ही रहता था। वह कारपेंटर का काम करता था। उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि आलम के भाई उसका शव लेने के लिए भी नहीं पहुंचे। मोहल्ले के लोग ही शव लेने के लिए गए थे। कोतवाली में भी मोहल्ले वाले गए थे।
पांच वर्ष पहले तय हुआ था रिश्ता
लोगों ने बताया कि आलम और फरजाना उर्फ शब्बो का रिश्ता पांच साल पहले तय हुआ था। तीन वर्ष पहले दोनों की मंगनी हुई थी, तब से दोनों संपर्क में थे। शब्बो, आलम के चचेरे भाई की सगी साली है। कुछ लोगों का कहना है कि शब्बो के परिजन अब निकाह करने से इन्कार करने लगे थे, जिससे आलम नाराज हो गया था। चर्चा यह भी है कि हो सकता है कि आलम ने शब्बो के मोबाइल में कुछ ऐसा देख लिया हो, जिससे वह नाराज हो गया और उसने हत्या कर दी हो। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
एसपी सिटी से मिलकर की जांच की मांग
होटल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एसपी सिटी राहुल भाटी से मिला और होटल प्रीत पैलेस में हुई युवती की हत्या की जांच की मांग की। अमित पांडे, आलोक चौरसिया, निखिल थापर, जुनैद, मोहम्मद अफजाल, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव शुजा खान, आरके अग्रवाल, श्वेतानक अस्थाना, असलम, सतवंत सिंह चड्ढा, मुकीम मियां, नासिर अहमद, निसार अहमद, नदीम आदि ने घटना पर दुख जताया और घटना की निष्पक्ष जांच कराकर खुलासे की मांग की।
परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई रिपोर्ट
शब्बो के परिजनों मंगलवार को थाना शाही में तहरीर देकर आलम कुरैशी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आलम सोमवार को आया और शब्बो का अपहरण करके ले गया। शाही थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया मुकदमे में अपहरण के साथ अब हत्या की भी धारा बढ़ाई जाएगी।
फोन करके कहा कि शब्बो की हत्या कर दी
शब्बो की छोटी बहन हिना की शादी असलम कुरैशी के चचेरे भाई के साथ हुई है। सोमवार को शब्बो की हत्या के बाद असलम ने हिना को फोन किया और कहा कि उसने शब्बो की हत्या कर दी है और अब खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की कई बार धमकी दे चुका था। इसलिए उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया कि इस बार वह हकीकत में हत्या कर देगा और बाद में खुद भी आत्महत्या कर लेगा।