आंवला, संवाद पत्र। आंवला तहसील के सिरौली में उनस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया जब रास्ते में खड़ी बस पर हाईटेंशन तार जा गिरा। तार बस पर गिरने के बाद स्पार्किंग हुई और बस धूं धूं कर जलने लगी। पूरी घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली को बंद कराया । गनीमत रही कि जब यह घटना हुई तो उस समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी । वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक कस्बा सिरौली के अड्डे पर हाई टेंशन तार के नीचे एक बस खड़ी थी। अचानक बस पर हाई टेंशन का तार टूट कर कर गिर गया इसके बाद बस देखते देखते आग का गोला बन गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बस में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। हालांकि हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने के बाद लगभग दो घंटे तक बिजली पूरी तरह से बाधित रही।