बरेली, संवादपत्र । रात को ब्लैक में शराब बेचने वाले सिपाही और उसके भाई से उलझना एक ई-रिक्शा चालक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि शराब के टेट्रा पैक की डेढ़ गुना कीमत देने से इन्कार करने पर दोनों ने उसे और उसके दोस्त से मारपीट कर उसका ई-रिक्शा तोड़ दिया और मोबाइल फोन के साथ दिन भर की कमाई भी छीन ली। इसके बाद सुभाषनगर पुलिस ने भी उल्टे सिपाही की ओर से ही रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सुभाषनगर की गणेशनगर कॉलोनी की गली नंबर पांच में रहने वाले छोटू के मुताबिक 27 जुलाई की रात 11.30 बजे वह दोस्त विक्की के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में शराब की दुकान पर रुका तो वह बंद हो चुकी थी। वहीं पर किसी ने बताया कि कुछ दूरी पर सिपाही और उसका भाई शराब बेचता है।
विक्की ने वहां जाकर सौ रुपये कीमत का शराब का टेट्रा पैक लिया लेकिन सिपाही के भाई ने डेढ़ सौ रुपये मांगे। उसने डेढ़ गुना कीमत में शराब लेने से इन्कार किया तो सिपाही और उसके भाई ने मारपीट शुरू कर दी। उसका ई-रिक्शा तोड़ने के बाद जेब में रखे साढ़े सात सौ रुपये और दो मोबाइल फोन भी छीन लिए।
छोटू के मुताबिक उसने रात में ही विक्की के साथ थाना सुभाषनगर में पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर बदलवा दी। इसके बाद मेडिकल कराया लेकिन फिर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। छोटू के मुताबिक आरोपी सिपाही बदायूं में तैनात है। उसकी सरपरस्ती में उसका भाई रात में शराब ब्लैक करता है। चीता पर तैनात बरेली के दो पुलिसकर्मी भी उनकी मदद करते हैं।
इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय ने बताया कि छोटू की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन छोटू का कहना है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इसी कारण उसे रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है।