बरेली, संवादपत्र । भमोरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला की हत्या लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की गई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरा मामला भमोरा थाना क्षेत्र के गां कुड्डा का है। परिवार वाले बुधवार सुबह जब महिला को उसके कमरे में जगाने पहुंचे तो वहां खून से लथपथ 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला राम बेटी का शव पड़ा हुआ था। मृतका के बेटे महेंद्र सिंह के मुताबिक गांव ही कुछ लोगों से रंजिश हो गई थी। करीब आठ महीने पहले राशन के कोटा को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद से विरोधी पक्ष रंजिश मान रहा था। महेंद्र ने आशंका जताई कि देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सुबह तड़के चार बजे उसकी पत्नी मीरा देवी अपनी सास को जगाने गई तो कमरे में लहूलुहान शव पड़ा था। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारिक ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि सर पर गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।