बरेली: सात दिन तक चलेगा पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक, राजधानी समेत 11 ट्रेनें प्रभावित

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । मीरानपुर कटरा के ब्लॉक से राहत मिली थी तो अब रेल प्रशासन ने एक और ब्लॉक की जानकारी दे दी है। शुक्रवार को को यह ब्लॉक शुरू हो गया। इस बार मुरादाबाद रेल मंडल के गजरौला-हापुड़ व गजरौला-बिजनौर रेलखंड में 29 अगस्त तक सप्ताह भर का ब्लॉक रहेगा। जाहिर है सात दिन के इस ब्लॉक से रेल यात्रियों के सफर का मजा किरकिरा होगा।  राजधानी, गरीबरथ, अवध असम, संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि सात दिन तक  कुल 11 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि इस बीच गजरौला व बिजनौर यार्ड में फुटओवर ब्रिज पर नए गर्डर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कई और विकास व मरम्मत के कार्यों के लिए ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक शुरू हो गया है।  

इन ट्रेनों को किया गया रेग्युलेट
शुक्रवार को डिब्रुगढ़ से चली 20504 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 30 मिनट, 21 अगस्त को डिब्रुगढ़ से चली 15909 अवध असम एक्सप्रेस 30 मिनट, शुक्रवार को काठगोदाम से चली 15036 दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 मिनट मार्ग में नियंत्रित की गई। वहीं 28 अगस्त को कोटद्वार से चलने वाली 12037 दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट, 28 अगस्त को गजरौला से चलने वाली 04333 नजीबाबाद पैसेंजर 45 मिनट मार्ग में नियंत्रित की जाएगी।     

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
12203 अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस गुरुवार को सहरसा 150 मिनट लेट चलाई गई। जिसकी वजह से यह ट्रेन शुक्रवार को बरेली जंक्शन 2 घंटा 23 मिनट लेट आई। वहीं 12038 कोटद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 अगस्त को दिल्ली से 300 मिनट देरी से चलाई जाएगी। गुरुवार को 04334 गजरौला पैसेंजर नजीबाबाद से 120 मिनट, 04393 गजरौला पैसेंजर अलीगढ़ से 120 मिनट देरी से चलाई गई। 

ये ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी
शुक्रवार को 12583 आनन्द विहार एसी डबल डेकर और 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद -टपरी -गाजियाबाद से चलाया गया। लिहाजा मार्ग परिवर्तित होने के कारण इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment