बरेली, संवादपत्र । स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक ऑन कॉल विशेषज्ञों का इंतजाम करने का शासन का आदेश आने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के तहत सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में तैनात स्त्री एवं प्रसूति रोग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में आईएमए को पत्र लिखा जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद देहात में चल रही फर्स्ट रेफरल यूनिट में आने वाली गर्भवती महिलाओं को फौरन इलाज मिल सकेगा। गंभीर हालत में रेफर किए जाने वाले मरीजों की संख्या भी घटेगी। सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को शासन की ओर से भुगतान किया जाएगा।