बरेली सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 12 घायल, एक की मौत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मीरगंज, बरेली, संवाद पत्र । मीरगंज इलाके में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गये हैं। जबकि एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है।

दरअसल, सिधौली चौराहा स्थित एक रिसॉर्ट के पास नेशनल हाईवे पर लखीमपुर से आनंद बिहार ( दिल्ली) जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान बस में 50 से 60 यात्री मौजूद थे, उनमें से कई लोग सो रहे थे। जिससे उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुये हैं, जबकि एक युवक की मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment