बरेली: शोहदे के डर से बीएससी की छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, अब कोचिंग आते-जाते करता है छेड़खानी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाली बीएससी की छात्रा को शोहदे ने इस कदर परेशान किया कि उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया। छात्रा ने कोचिंग जाना शुरू किया तो आते-जाते समय आरोपी छेड़खानी करने लगा। पीड़िता की मां की शिकायत पर अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एक महिला के अनुसार उनकी बेटी रिठौरा स्थित एक कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। इसी कॉलेज में गांव तुलसीपुर हाफिजगंज का रहने वाला यशवीर बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। आरोप है कि वह आए दिन उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है। रोजाना अश्लील इशारे कर परेशान करता है।

इसकी शिकायत बेटी ने कई बार कॉलेज प्रशासन से की। साथ ही उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया। इस बीच छात्रा ने पुलिस भर्ती की तैयारी करने के लिए राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में प्रवेश लिया। राजेंद्र नगर में ही किराये पर कमरा लेकर उसने तैयारी शुरू कर दी।

आरोप है कि यशवीर कोचिंग आते जाते समय उसके साथ छेड़खानी करता है। इस बीच आरोपी ने उसके फोटो मोबाइल से खींचकर एडिट कर उसके सगे संबंधियों को भेजने शुरू कर दिए। उसने उसपर शादी करने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर समाज में बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी छात्रा के परिवार वालों को भी ब्लैकमेल करता रहता है। इसकी वजह से छात्रा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं छात्रा मानिसक रूप से दबाव में है और वह परिजनों से आत्महत्या करने की बात कह रही है। मामले में पीड़िता की मां ने अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत की।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment