बरेली, संवादपत्र । बांग्लादेश के हालात को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि पूरे देश में आंदोलनकारी अराजकता फैला रहे हैं, ये बेहद अफसोसनाक है। उन्होंने बांग्लादेश के हालात के लिए पाकिस्तान और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा शेख हसीना के तख्ता पलट के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है इस सूरते हाल को समझने की जरूरत है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा करने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका ने पूरा जोर लगाया। इन देशों ने बांग्लादेश की कट्टरपंथी ताकतों को हवा देकर शेख हसीना का तख्ता पलट कराया। शेख हसीना धर्मनिर्पेक्ष और सुन्नी सूफी मसलक से संबंध रखती हैं। उन्होंने भारत सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश के लिए बहुत काम किया और 15 साल में अपने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया। यह सब कुछ कट्टपंथियों को खल रहा था। कट्टरपंथ के चलते शेख हसीना ने जमाते इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया लेकिन पाकिस्तान और अमेरिका ने कट्टरपंथियों को भड़काया और चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट कर दिया। उन्होंने बांग्लादेश में हालात सुधरने के लिए दुआ भी की।