बरेली, संवादपत्र । 7 अगस्त को विशेष शिव योग में हरियाली तीज पर्व मनाया जाएगा। सुरेश शर्मा नगर के ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित के अनुसार 7 अगस्त को सुबह 6 से 9 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। हालांकि, इसके बाद भी 10.30 से दोपहर 12 बजे तक पूजा होगी। शाम को 4.30 से 6 बजे तक का सर्वोत्तम मुहूर्त है। इस दिन सुहागिन व्रत रखकर गौरी- गणेश और शंकर – पार्वती की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना करेंगी।
कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी पं. बृजेश गौड़ के अनुसार हरियाली तीज पर इस बार विशेष शिव योग का शुभ संयोग बन रहा है। पूर्वाह्न 11.41 बजे से अगले दिन तक शिव योग का प्रभाव रहेगा। इस दिन सुहागिन मां पार्वती को चुनरी, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि अर्पित करने के साथ महादेव को पंचामृत का भोग लगाकर अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की कामना करेंगी।