बरेली: विधायक ने कहा कुछ भी करिए, 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली संवादपत्र । जिले में भीषण बिजली संकट के बीच बुधवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बिजली विभाग के अफसरों की बैठक लेकर सख्त नाराजगी जताई। कहा, लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। सड़कों पर प्रदर्शन करने के साथ लोग डीएम आवास और सबस्टेशन घेर रहे हैं लेकिन आप लोगों को कोई फर्क नहीं है। सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है लेकिन आप लोग 12 घंटे भी नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने 4 अगस्त तक की मोहलत देते हुए कहा कि इसके बाद एक भी फाल्ट नहीं होना चाहिए।

अपने विधानसभा क्षेत्र के सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, हरुनगला, बिहारीपुर, किला समेत कई इलाकों में लगातार बिजली संकट बने रहने की वजह से कैंट विधायक ने पार्टी के विधानसभा क्षेत्र कार्यालय पर बिजली विभाग के अफसरों को बुलाया था। उन्होंने कहा कि सात साल से व्यवस्था ठीक थी, इस बार क्या हुआ कि आप लोग कुछ नहीं संभाल पा रहे हैं। जनता रात-रात भर परेशान हो रही है। पहले आप लोग गर्मी का बहाना बनाते थे अब बारिश का बना रहे हैं। कहा, परसाखेड़ा से आने वाली 18 किमी की लाइन में अब कोई फाल्ट नहीं होना चाहिए। अधिकारियों ने तीन-चार दिन का समय मांगा तो विधायक ने कहा कि चार अगस्त तक सभी जंफर और इंडीगेटर बदल जाने चाहिए। इस लाइन में फाल्ट नहीं होगा तो दिक्कत नहीं होगी।

विधायक ने सभी अभियंताओं से कहा कि लोकल फाल्ट की समस्या जल्द दूर कर ली जाए। फीडरों को भी दुरुस्त कर लिया जाए। जहां ज्यादा लोड हैं, वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। लोगों को हर हालत में 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। बैठक में शहर के एसई अंबा प्रसाद वशिष्ठ और कई एक्सईएन के साथ ब्रजेश पाल, सौरभ कुमार, छंगामल मौर्य, श्याम सिंह, चंद्रपाल आर्या, पूर्व पार्षद प्रहलाद मेहरोत्रा, लेखराज मोटवानी, डॉ. सीपीएस चौहान, महानगर उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, महानगर मंत्री सोनू कालरा आदि मौजूद रहे।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment