बरेली, संवादपत्र । हाफिजगंज थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। जहां शराब के नशे युवक ने दरिंदगी करते हुए 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। जिसके कुछ ही देर में वृद्धा की मौत हो गई। इस घिनौनी वारदात की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां घेराबंदी करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी। महिला के पति और बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार दोपहर लगभग 12: 30 बजे 35 साल का एक युवक शराब के नशे बुजुर्ग महिला के घर मे घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके कुछ ही देर बाद वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
इस दौरान लोगों की आहट पाकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी और अन्य अधिकारी फॉरेंसिक टीम समेत मौके पर पहुंचे, जहां जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से नीला लोवर और काली चप्पलें मिलीं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वृद्धा के शव को कब्जे में ले लिया, जिसका डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।