बरेली: मौलाना तौकीर रजा बोले- देश में मुसलमानों पर ज्यादती…लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री बढ़िया

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मुसलमानों पर ज्यादती का आरोप लगाया है। एक बयान में मौलाना ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के लिए महीने भर के लिए रास्ते बंद कर पूरी व्यवस्था बदल दी जाती है लेकिन मुसलमानों की पांच मिनट की अजान और 10 मिनट की नमाज से तकलीफ हो जाती है। दिलचस्प यह है कि इसी बयान में तौकीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें राजधर्म का पालन करने वाला भी बताया है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान में आईएमसी प्रमुख ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि कांवड़ यात्रियों को सुविधा दी जा रही है, दिक्कत यह है कि हमारे ऊपर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। हम कोई नई परंपरा नहीं डालते लेकिन दूसरे लोग खुलकर नई परंपरा को हवा देते हैं। हिंदू तुष्टीकरण के नाम पर धार्मिक कार्यों पर सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है, इसका विरोध तो खुद हिंदुओं को भी करना चाहिए। राम मंदिर का निर्माण भी चंदे का पैसा खुर्दबुर्द कर सरकारी पैसे से कराया गया।

इसी बयान में तौकीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। कहा है कि कुछ बातों को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री राज धर्म का पालन कर रहे हैं। हालांकि उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वह हिंदुओं के ही नहीं, हर तबके के मुख्यमंत्री हैं। दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर तौकीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी, लेकिन वह देखना चाहते हैं कि कितने मुसलमान इसके बाद भी नेम प्लेट लगा रहे हैं। उन्हें अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं। प्रधानमंत्री को तो यह भी आदेश देना चाहिए कि खून के पाउच पर लिखा हो कि वह किस धर्म के व्यक्ति का खून है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment