बरेली में एक लड़की की मौत की खबर , घरवालों का आरोप- ‘मनचले ने बेटी को खिला दिया जहर’, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत मे ,

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

बरेली,संवाद पत्र । बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा की जहर खाने से मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक ने ही छात्रा को जहर खिलाया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा की जहर खाने से मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि युवक आए दिन छात्रा से छेड़खानी करता था और उसका उत्पीड़न करता था. इतना ही नहीं, परिजनों ने ये भी आरोप लगया है कि आरोपी ने घर में घुसकर छात्रा को जहर दिया है. वहीं छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब जांच कर रही है कि छात्रा ने खुद खाया जहर या आरोपी ने दिया।

पूरा मामला बरेली के थाना इज्जत नगर इलाके के करमपुर चौधरी गांव का है. एक 14 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले हसन पर हत्या का आरोप लगाया है. छात्रा के मामा और परिवारवालों का आरोप है कि गांव में रहने वाला हसन आए दिन छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था और उसका शोषण करता था. आरोप यह भी है कि हसन ने ही घर में घुसकर उसे जहर दे दिया जिससे छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि जहर छात्रा ने खुद कहा है या उसे हसन ने दिया है. फिलहाल छात्रा की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. पिरजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि हसन ने उनके घर की खुशियां छीन ली है।

पढ़ने में होशियार थी छात्रा

छात्रा के परिजनों ने बताय कि वह पढ़ने में बहुत होशियार थी और पढ़ाई में उसकी बहुत ही रुचि थी. हसन ने उनके घर की खुशियां छीन ली. वहीं पूरे मामले में इज्जत नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोपी हसन को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment