बरेली, संवादपत्र । स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार करने वालों की मौज है। तीन सौ बेड अस्पताल से तीन सरकारी एसी ले जाने वाले तत्कालीन सीएमएस डॉ. भानु प्रकाश से अब तक न उन्हें वापस लिया गया है, न कोई कार्रवाई की गई है।
डॉ. भानु प्रकाश अब नगर स्वास्थ्य अधिकारी हैं। तीन सौ बेड अस्पताल के सीएमएस रहते उन्होंने अस्पताल में लगे तीन एसी अपने आवास पर मंगवा लिए थे। गर्मियां शुरू होने के बाद शासन ने जब हर सरकारी अस्पताल में कोल्ड रूम वार्ड बनाने का आदेश दिया तो तीन सौ बेड अस्पताल में उनके बाद तैनात हुए सीएमएस डॉ. सत्येंद्र चंद्रा ने सीएमओ को पत्र लिखकर एसी न होने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए।
यह भी लिखा कि कोल्ड रूम बनाने के लिए डॉ. भानु प्रकाश से एसी वापस दिलाए जाएं। सीएमओ ने इसके बाद कई बार डॉ. भानु प्रकाश को एसी वापस करने के लिए पत्र लिखने का दावा किया लेकिन एसी दोबारा अब तक तीन सौ बेड अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। मंगलवार को उन्होंने फिर दावा किया कि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आखिरी चेतावनी दी गई है। तीन दिन में एसी वापस न किए तो शासन को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।