बरेली , संवाद पत्र । इन दिनों भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नए सदस्यों को जोड़ा जा रहा है। लेकिन सोमवार को बिथरी चैनपुर में अभियान के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल बिथरी चैनपुर ब्लॉक में प्रमुख कार्यालय के बाहर सदस्यता अभियान को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें ब्लॉक प्रमुख के भांजे सौरभ पटेल के गंभीर चोटें आई हैं। ब्लॉक प्रमुख पक्ष की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस पांच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर बिथरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र पटेल ब्लॉक परिसर स्थित अपने कार्यकाल में बैठे थे। इस दौरान वहां पहुंच रहे लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई जा रही रही थी। इस दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई तो देखते ही देखते दो पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई, जिसमें ब्लॉक प्रमुख के भांजे के गंभीर चोट लगी हैं