बरेली : बुखार का बढ़ा प्रकोप, जिला अस्पताल में बनाया जाएगा अलग वार्ड

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । जिले में लगातार वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मलेरिया के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी के साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले 15 दिनों में जिला अस्पताल में पांच हजार से अधिक रोगी बुखार की चपेट में मिले हैं। अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड फुल हो गया है, इसकी वजह से हार्ट वार्ड में 10 बेड का फीवर वार्ड बनाया जाएगा।

मलेरिया के मरीज भी बढ़े हैं। ऐसे में मलेरिया लक्षण वाले मरीजों की अनिवार्य रूप से जांच के लिए हार्ट वार्ड में फीवर हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। जहां बुधवार से मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को ओपीडी में 1526 मरीज इलाज के लिए पहुंचे जिसमें 210 मरीज बुखार से ग्रसित मिले हैं। इसके साथ ही त्वचा रोगियों की संख्या भी अधिक रही।

जिला अस्पताल में एक महीने से एक मशीन खराब होने की वजह से एक्स-रे जांच के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। रोजाना 150 से 200 मरीज जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन इनमें करीब 100 मेडिकोलीगल मामले के होते हैं और इन्हें प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में ओपीडी में आने वाले मरीजों को दो दिन बाद आने के लिए नंबर दिया जा रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment