धरने पर बैठीं भाजपा नेत्री, एक घंटे तक टोल की एक लाइन रही जाम
फतेहगंज पश्चिमी, संवाद पत्र । फतेहगंज पश्चिमी में ठिरिया खेतल टोल प्लाजा पर कार देर से निकालने पर कार सवार भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री और टोल कर्मी के बीच भिड़त हो गई। भाजपा नेत्री ने टोल कर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए करीब एक घंटा तक जमकर हंगामा किया और धरना प्रदर्शन किया। इससे टोल की एक लाइन जाम हो गई। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने समझा बुझाकर भाजपा नेत्री को हटाकर जाम खुलवाया।
मीरगंज निवासी भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री गुरुवार शाम 4:30 बजे कार से बरेली जा रही थीं। ठिरिया खेतल टोल प्लाजा पर कार देर से निकालने पर केबिन में बैठे टोल कर्मी से उनकी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि टोल कर्मी ने उनके साथ अभद्रता की और उनका हाथ खींचने लगा। उन्होंने टोल प्रबंधक से शिकायत की तो वह भी धमकाने लगे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंची। इसके बाद भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य धरने पर बैठ गईं, जिससे टोल की एक लाइन जाम हो गई।
हंगामा बढ़ने पर टोल प्रबंधक की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। टोल प्रबंधक ऐश्वर्य चौहान ने आरोप निराधार बताते हुए कहा कि एक स्थानीय भाजपा नेता ने भाजपा नेत्री की कार पास करने के लिए उन्हें मेसेज किया था। उन्होंने वह मेसेज कंट्रोल रूम को भेज दिया। टोल की केबिन में बैठे टोल कर्मी पर मेसेज पहुंचने में देरी होने की वजह से कार निकलने में देरी हो गई। इस पर भाजपा नेत्री ने विंडो से हाथ डालकर टोल कर्मी को मारने की कोशिश की। टोल के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है।