बरेली, संवादपत्र । जिले में यूपी बोर्ड, सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड के स्कूलों के 150 से अधिक वाहन बिना परमिट दौड़ रहे हैं। कई वाहन अनफिट हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों का पत्र भेजकर वाहनों की फिटनेस और परमिट कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से अनफिट और बिना परमिट के स्कूलों में संचालित वाहनों की सूची भी जारी की है। कई नामी स्कूलों के वाहनों की वैधता कई साल पहले ही समाप्त हो चुकी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने बताया कि प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को निर्देश दिए कि स्कूल से बच्चों को लाने और ले जाने के लिए किसी भी दिशा में अनफिट और बिना परमिट के वाहनों का संचालन न हो। बताया कि ऐसे वाहनों का संचालन होते पाया गया तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर पुलिस और परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अगर इस पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगाया जाता है तो प्रबंधक और प्रधानाचार्य कार्रवाई के स्वयं जिम्मेदार होंगे।