बरेली :- बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दो युवको की हुई पिटाई के बाद पूरे शहर मे बढ़ा तनाव…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवाद पत्र । जोगीनवादा की मौर्य गली में जुलूस-ए-मोहम्मदी पर विवाद के बाद कुछ खुराफातियों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सुबह सोशल मीडिया पर एक समुदाय से खाने-पीने की चीजें न खरीदने की पोस्ट वायरल की, फिर शाम को एजाजनगर गौंटिया में मारपीट कर खाने-पीने की चीजों के ठेले हटवा दिए। इस घटना से दोबारा तनाव फैल गया। सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंचा तो हालात काबू में आए। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर देर रात थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

खुराफातियों ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर संदेश वायरल किया कि एक समुदाय के लोगों से खाने पीने की चीजें न खरीदी जाएं। आरोप है कि इसके बाद शाम करीब छह बजे 20-25 खुराफाती एजाजनगर गौंटिया में पहुंचे जहां जबरन एक समुदाय के लोगों के ठेले हटवा दिए। इसके बाद चक चुंगी में भी ठेले हटवाए गए। इसके बाद जगतपुर में सुनील और मुकेश के ठेले हटवाने पहुंचे। दोनों ने विरोध किया तो खुराफातियों ने उनके साथ मारपीट की। इसी बीच एजाज नगर गौटिया के बाबू राठौर वहां से निकले तो उनके हाथ में कलावा बंधा देख उनसे भी मारपीट करने लगे।

इससे एक समुदाय के लोगों में गुस्सा फैल गया। पुलिस को सूचना देने पर सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे। लोगों को समझाकर माहौल शांत किया। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। एजाजनगर गौटिया निवासी मुकेश ने बताया कि उनके ठेले पर दूसरे समुदाय के 20-25 युवक पहुंचे और ठेला हटवाने लगे। कहा, ठेला नहीं हटाओगे तो पलट दिया जाएगा। मजबूरन उन्होंने अपना ठेला हटा लिया। बाबूराम की पत्नी ने बताया कि उनके पति के हाथ में कलावा बंधा देखकर मारपीट की गई।

ठेला हटाने की कोशिश पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। माहौल अब शांत है। मौके पर पुलिस मौजूद है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment