बरेली, संवादपत्र । अगर बच्चों को बुखार आए तो परिजन इसकी अनदेखी न करें, क्योंकि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बुखार बच्चों के दिमाग पर गंभीर असर डाल सकता है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में दो महीने में ऐसे चार बच्चों में मेनिनजाइटिस के लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। संदिग्ध मरीजों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
एडीएसआईसी एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका शर्मा के अनुसार बच्चे को लगातार बुखार आ रहा है तो इसको नजर अंदाज न करें। मेनिनजाइटिस बीमारी एक विषाणु ग्रुप बी वायरस के कारण होती है। यह विषाणु बहुत थोड़े समय में मस्तिष्क के स्पाइनल कार्ड, झिल्लियों (मेनिनजीज) में संक्रमण पैदा करता है। रोकथाम न होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए बच्चे को दो दिन से अधिक बुखार आए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
ये हैं लक्षण
बुखार, सिर दर्द, गर्दन में अकड़न, पेट खराब होना, उल्टी आना, चिड़चिड़ापन, भूख न लगना, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली परत में सूजन आना आदि।