बरेली, संवादपत्र : कांग्रेसी महासचिव प्रियंका गांधी का शोक संदेश को लेकर मंगलवार को खानकाह ए नियाजिया पहुंचे। प्रियंका ने सज्जादानशीन मोहम्मद मेहंदी मियां के नाम शोक संदेश भेजा था। कांग्रेसियों ने खानकाह ए नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां के निधन पर शोक जताया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, चौधरी असलम मियां, हसनैन अंसारी, अवनीश बक्शी टोनू, शहजाद अली, आफताब आलम, मोहसिन रजा आदि मौजूद रहे। सभी ने सज्जादानशीन मेहंदी मियां से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।