बरेली, संवादपत्र । रेल से यात्रा करने की सोच रहे हैं और टिकट कन्फर्म होने की टेंशन सता रही है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। रेल प्रशासन ने चुटकियों में कन्फर्म बर्थ देने का इंतजाम कर दिया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने छह ट्रेनों के अंदर अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। अतिरिक्त कोच लगने के बाद अधिक संख्या में यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो सकेंगे।
दरअसल जिन छह ट्रेनों में रेल प्रशासन ने अतिरिक्त कोच लगाने के बारे में बताया है उनमें चार ट्रेनें बरेली जंक्शन से गुजरती हैं और दो ट्रेनें बरेली जंक्शन से ही ओरिजनेट यानी बनकर चलती हैं। इनमें पद्मावत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन संख्या 14207 मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 10 से 21 अगस्त तक। ट्रेन संख्या 14208 दिल्ली-मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 24 अगस्त तक, ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में 12 से 23 अगस्त तक, ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 11 से 22 अगस्त तक, ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस में 8 अगस्त से 30 सितंबर तक, ट्रेन संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस में 9 अगस्त से 1 अक्टूबर तक एक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त कोच लगने से अधिक संख्या में रेल यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेंगी।