बरेली, संवादपत्र । नेशनल स्तर की बॉक्सर रह चुकी पर उसके पूर्व कोच ने स्टेडियम रोड पर स्थित एक जिम के बाहर हमला कर दिया। बचाने आए लोगों को भी पीटा। मारपीट में एक होटल के गार्ड समेत तीन लोगों को चोट लगी हैं। जिम संचालक की ओर से थाना बारादरी में तहरीर दी है।
टीबरीनाथ मंदिर के पीछे रहने वाले दीपक भास्कर ने बताया कि उनका जिम स्टेडियम रोड पर है। उसी जिम में नेशनल खेल चुकी बॉक्सर मोनिका वैश्य प्रशिक्षण ले रही हैं। दीपक के जिम में प्रशिक्षण लेने से पहले मोनिका बॉक्सिंग कोच अंकित चौहान से प्रशिक्षण ले रही थी। किसी कारण से मोनिका ने अंकित के जिम जाना और उससे प्रशिक्षण लेना छोड़ दिया। साथ ही दीपक के जिम में प्रशिक्षण लेने लगीं।
इसी को लेकर अंकित मोनिका से रंजिश मानने लगा। गुरुवार देर रात अंकित स्टेडियम के पूर्व बॉक्सर कोच के साथ दीपक के जिम पर पंहुचा और मोनिका से अभद्रता करने लगा, जिस पर जिम के पड़ोस में स्थित एक होटल के गार्ड संतोष कुमार निवासी लाडपुर थाना भोजीपुरा की नाक पर पंच मारा जिससे वह घायल हो गया। गार्ड को बचाने आए होटल के बाउंसर तौफीक पर भी हमला कर दिया। इसके अलावा जिम के ट्रेनर अभिषेक को भी पीटा।
उसी दौरान होटल स्वामी समेत अन्य लोग पहुंच गए। तभी आरोपी अंकित और उसका साथी भाग गए। पीड़ित पक्ष ने देर रात करीब दो बजे थाना बारादरी पंहुचा और तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज़ कराने की मांग की है। मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गई है।